https://drive.google.com/file/d/1KTd5bvbjC-mIeq-0SMPP5o6fflgv6KPi/view?usp=drivesdk
परिचय नाम - सौरव कुमार कुशवाहा। ग्राम - मंझार। पोस्ट- पहाराबली ब्लॉक -गुरारू जिला -गया थाना -परैया
मेरे जो basic information था वो मैं आपलोगो को उपर की pragraph में दे दी है और यहां पे मैं अपलोग को अपने से जुड़ी हुई कुछ रोचक जानकारी देने जा रहा हु । सबसे पहले मैं अपने बचपन से प्रारंभ करता हूं मेरा जन्मदिन हर साल 17 मार्च को मनाया जाता है अर्थात डेट ऑफ बर्थ 17 march। मेरी बचपन की पढ़ाई लगभग 8 साल तक गांव की ही स्कूल में हुई है फिर लगभग 2 साल तक ज्ञान भारती स्कूल गुरारू में पढ़ाई हुई लेकिन कुछ समस्या के कारण हमे वहां से पढ़ाई छोड़नी पड़ी और मेरा दाखिला गया के बायपास के निकट फल्गु नदी के तट पे बसा के 🏫 स्कूल बाल विद्या मंदिर में हुई जहां से 10th board पास किए मेरा 10th मे लगभग साधारण से थोड़ा अच्छा अंक प्राप्त हुआ और 85% मार्क्स लाकर थोड़ी खुशी मिलीमेरा नाम देखकर कन्फ्यूज नही होना है मेरा ओरिजनल नाम आलोक कुमार है लेकिन जो समाज में पहचान है ओ सौरव के नाम से है
आखिरकार अब मेरे जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया जिसका हम उम्मीद नही किए थे मेरा मन civil services मे जाने का था but घर और अतिथि के कारण हमे डिप्लोमा करना पड़ा
और इस फील्ड में अपने आप को समन्वय स्थापित करने में 4 सेमेस्टर गुजर गया तब जाकर इंजीनियर आपूण का पैशन बना
और अब इंजीनियर लाइफ जीने का जो मजा है उसका लुफ़्त उठा रहा हूं डेली लाइब्रेरी आना ;बाल बढ़ा रहने पे भी टाइम के कमी के कारण बाल नही कटवा पाना यही engiinerring है दोस्त और लोगो को लगता है की इंजीनियर का ये पैशन है लेकिन दिल पे क्या गुजरता है ओ लोग क्या जाने ये तो केवल इंजीनियर ही समझ सकता है😂 लेकिन फिर भी जीना आसान लगता है बस यही सोचता हूं की god कठिन रोल उसी को देता है जो जिंदगी रूपी फिल्म का नायक होता है
इस लाइफ में तो कभी कभी ये सोचकर टेंशन हो जाता है कि आज कोई टेंशन क्यों नहीं है
(एक सायरी है aaplog के लिए
कुछ पाने में बहुत कुछ छूट जाता है अगर साथ दू मशीन का तो Power सिस्टम रूठ जाता है ये इंजिनियरिंग कहने में आसान है साहब सेमेस्टर पास करने में पसीना छूट जाता है)।
अब हम इंजिनियरिंग के अलावा मैं अपलोग के लिए ब्लॉगिंग साइट स्टार्ट किया hu जहां पे आलोग हर किस्म की सायरी तथा पढ़ाई से रिलेटेड ज्ञान दिया जाएगा अत्तः aaplog डेली इस साइट पे आया किए ताकी आपका नॉलेज बढ़ सके साथ मे पोस्ट पे कॉमेंट करके अपना सुझाव v दिया कीजिए
0 Comments